स्वच्छता व पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एनएसएस की छात्राओं ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण

हाथरस 22 सितम्बर। शासन के आदेशानुसार आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों द्वारा शनिवार को विशेष गतिविधि आयोजित की गई। यह कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के निर्देशन तथा कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. मधु और डॉ. ललितेश तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने शि व कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया और वहाँ उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए साफ-सफाई का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि गंदगी सेकई गंभीर बीमारियाँ फैलती हैं, जिनका कभी-कभी इलाज भी संभव नहीं हो पाता। स्वयंसेविकाओं ने सभी महिलाओं से अपने घर और आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर मातृ सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसमें 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों की माताएँ शामिल हुईं। सम्मेलन में डॉ. मधु ने कुपोषण और पोषण विषय पर विस्तृत चर्चा की, वहीं डॉ. ललितेश तिवारी ने बच्चों के आहार में पोषक तत्वों की मात्रा और उनके लाभ की जानकारी दी। शनिवार को केंद्र पर एएनएम मालती देवी बच्चों का टीकाकरण करती हुई मिलीं। इस अवसर पर सभी महिलाओं, बच्चों और कार्यकत्रियों को बिस्कुट वितरित किए गए। भ्रमण कार्यक्रम में दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं के साथ-साथ आशा कार्यकत्री शिरोमणि, सुनीता, संतोष शर्मा और वीना गौतम उपस्थित रहीं।