सादाबाद 21 सितम्बर । रथ पर सजे प्रभु श्री राम सहित दशरथ नंदनों के नयनाभिराम स्वरूप, चमकते दमकते बराती, बैंडबाजों और भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि, भव्य झांकी और भक्तों की भारी भीड़ के साथ कस्बे में राम बारात निकाली गई। जब प्रभु राम मां सीता को ब्याहे निकले तो प्रभु राम की जय जयकार से नगर राममय हो गया।
आगरा गेट स्थित हनुमान मंदिर पर विक्की ठाकुर की देखरेख में भव्य जनकपुरी सजाई गई थी। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष गिरधारी कौशिक गुन्नू की देखरेख में कस्बे में विनोबा नगर से भव्य राम बारात निकाली गई। भाजपा नेता धर्मेंद्र गौतम द्वारा आरती, पूजन के साथ राम बारात का शुभारंभ हुआ। प्रभु राम की जय जयकार के बीच जगह जगह बारात का स्वागत किया गया। जनकपुरी में भगवान राम सहित राजकुमार लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का शानदार स्वागत किया गया। घोड़े पर सजे भगवान प्रभु सहित दशरथ नंदनों के स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। पुष्प वर्षा की गई और आरती उतारी गई। जनकपुरी में प्रभु राम सहित अन्य राजकुमारों के विवाह जनक दुलारी सीता, उर्मिला, मांडवी, श्रुतिकीर्ती के साथ सम्पन्न हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल, दमकल भी राम बारात के दौरान मौजूद रही। इस दौरान श्री रामलीला समिति अध्यक्ष गिरधारी कौशिक गुन्नू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, समाजसेवी धर्मेंद्र गौतम, डॉ. अविन शर्मा, मेला प्रबंधक अंकुश गौड़, कमल उपाध्याय, उमेश शर्मा सभासद, शुभम उपाध्याय, लक्ष्मीकांत शर्मा, निखिल पचौरी आदि शामिल रहे।