हाथरस 21 सितंबर । जनपद हाथरस में श्री अग्रसेन महाराजा शोभा यात्रा 22 सितंबर 2025 को आयोजित की जा रही है। यह यात्रा हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को आकर्षित करेगी। इसे देखते हुए प्रशासन ने यातायात सुचारु बनाए रखने और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष रूट डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, कल दिनांक 22 सितंबर को शाम 5 बजे से यात्रा समाप्ति तक हाथरस जिले में विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
आगरा की ओर से आने वाले मध्यम और बड़े वाहन
वाहन नगला भुस तिराहा से थाना चन्दपा होते हुए वाईपास से बायां हतीसा पुल होते हुए जनपद मथुरा, अलीगढ़ और कासगंज की ओर जाएंगे।
अलीगढ़ की ओर से आने वाले मध्यम और बड़े वाहन
वाहन रूहेरी तिराहा से कोतवाली हाथरस गेट होते हुए वाईपास से बायां हतीसा पुल, मथुरा और बरेली बायपास होते हुए जनपद मथुरा और आगरा की ओर जाएंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को आवश्यकता पड़ने पर रूट के हिसाब से जाने की अनुमति होगी। जनसाधारण से अनुरोध किया गया है कि वे अपने वाहनों को तयशुदा रूट के अनुसार ही चलाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, ताकि शोभा यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।