Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 सितंबर । विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 21 सितंबर को आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य एल.टी. केबल बदलने, डी.टी. मीटरिंग तथा 33 के.वी. लाइन की मरम्मत हेतु किया जा रहा है। प्रगतिपुरम स्थित 33/11 के.वी. सबस्टेशन के तहत आने वाले तहसील फीडर एवं नवल नगर फीडर पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी, जिससे रावत नगर कॉलोनी, चेतन्य धाम, तमना गढ़ी, इंद्रा नगर, आनंदपुरी, चमन विहार, दयानतपुर, नगला अलगर्जी रोड, नवल नगर, साकेत कॉलोनी, कृष्णा अपर्ण, वसंत विहार, कैलाश नगर, श्रीनगर आदि क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। वहीं, गिजरौली/नवीपुर सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसमें आगरा रोड, आवास विकास, गणेश सिटी, श्यामकुंज,  कलवारी रोड, घास मंडी, नयागंज, चामड़ गेट, कमला बाजार आदि शामिल हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें और असुविधा के लिए क्षमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page