हाथरस 20 सितंबर । थाना हाथरस गेट पुलिस ने हत्या के प्रयास से संबंधित मुकदमे में नामजद दो अभियुक्तों अवधेश पुत्र रामपाल और ललित पुत्र देवी सिंह को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 सितंबर को हरिनातपुर कोटा निवासी वादी के भाई ने निर्माणधीन जेल में ठेकेदार महेश के साथ राजमिस्त्री का कार्य करते समय शराब पीते हुए विवाद किया। विवाद के दौरान अभियुक्तों ने वादी के भाई पर चाकू से जान से मारने का प्रयास किया। वादी की तहरीर पर थाना हाथरस गेट में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी की टीम ने अभियुक्तों अवधेश पुत्र रामपाल, चिठैहरा, थाना खानपुर, जिला बुलंदशहर (वर्तमान: हरिनातपुर कोटा, बाबूगढ) एवं ललित पुत्र देवी सिंह निवासी हरिनातपुर कोटा, बाबूगढ को इगलास की ओर जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।