Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 सितंबर । आज गौशाला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद चौधरी ऋषिपाल सिंह मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियाँ देश का माहौल बिगाड़ने और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रबुद्धजनों की जिम्मेदारी है कि वे समाज में सकारात्मक चर्चाओं के माध्यम से देश के विकास कार्यों और सुरक्षा संबंधी कदमों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाएँ। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से देश और प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं। वहीं, सिकंदराराव विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रबुद्ध जनों को देश को विकसित भारत बनाने के लिए समाज को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे सम्मेलनों का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और नवाचारी विचारों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, सामाजिक असमानता, तकनीकी बदलाव और सुरक्षा जैसी चुनौतियों का सामना नवाचारी एवं समावेशी समाधानों से किया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रबुद्धजनों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग कर समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है और हम सबको इस दिशा में अपनी भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर सादाबाद विधायक प्रदीप सिंह गुड्डू, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन संयोजक योगेंद्र सिंह गहलोत, रूपेश उपाध्याय, भूरा पहलवान, पूनम पांडे, महेंद्र सिंह आचार्य, रामवीर सिंह परमार, सतपाल मदनवत, श्याम प्रधान, रामकुमार माहेश्वरी, हरीश सेंगर, मीरा महेश्वरी, अनिल बोहरे, नितिन मिश्रा, दीपक रफीके, रूपम कुशवाहा, उपेंद्र झा, प्रो. राजकुमार दीक्षित, एडवोकेट सुनील वर्मा, एडवोकेट रितु गौतम, एडवोकेट मनोज सिसोदिया, एडवोकेट कपिल मोहन गौड़, एडवोकेट भूपेंद्र कौशिक सहित सैकड़ों प्रबुद्धजन, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page