Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 सितंबर । जायंट्स सेवा सप्ताह के तीसरे दिन जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस पहल द्वारा “जया – एक सशक्त महिला का प्रतिबिंब” विषय पर महिला सशक्तिकरण एवं महान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता दिवाकर, फेडरेशन पास्ट प्रेसीडेंट श्री अशोक अग्रवाल, फेडरेशन वाइस प्रेसीडेंट श्रीमती गुंजन दीक्षित, यूनिट डायरेक्टर श्रीमती सीमा वार्ष्णेय, आर.डी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुषमा यादव, पूर्व प्राचार्या डॉ. मीता कौशल, आर.सी. स्कूल की प्राचार्या डॉ. नीतू यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका दास व डॉ. आस्था बंसल, साइबर क्राइम ऑफिसर श्री भानु शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य, माहवारी संबंधी समस्याओं, स्वच्छता, साइबर सुरक्षा और आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने छात्राओं को जागरूक किया। डॉ. आस्था बंसल ने कहा कि साफ-सफाई और हाइजीन से ही शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर ऊर्जावान व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। डॉ. प्रियंका दास ने माहवारी के दिनों में साफ-सफाई रखने पर विस्तार से जानकारी दी और कॉलेज की छात्राओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की। साइबर क्राइम ऑफिसर भानु शर्मा ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा के नियम बताए और किसी भी संदिग्ध कॉल या वेबसाइट से बचने के लिए पुलिस और परिजनों से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी।

आर.सी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीतू यादव ने कहा कि नारी सशक्तिकरण एक सतत प्रक्रिया है और इसके लिए बाल्यावस्था से ही शिक्षा व विकास पर ध्यान देना जरूरी है। पूर्व प्राचार्या डॉ. मीता कौशल ने छात्राओं को स्वरोजगार और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा विकसित करने के लिए प्रेरित किया। आर.डी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुषमा यादव ने कॉलेज की छात्राओं के हित में चल रही योजनाओं की जानकारी दी और समय प्रबंधन के महत्व को समझाया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों को अपनाने पर बल दिया और कहा कि गुरुजन व परिजन ही सबसे बड़े हितैषी होते हैं। इस अवसर पर छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता (स्वच्छता अभियान विषय पर) और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।

पोस्टर प्रतियोगिता में मनु पाराशर प्रथम, तपस्या द्वितीय, चारू त्रिगुणायत तृतीय रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में आरती प्रथम, खुशी परमार द्वितीय और साधना तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें तुलसी और गुलाब के पौधे लगाए गए। इस भव्य आयोजन का सफल संचालन श्वेता गोयल ने किया। अंत में ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने सभी अतिथियों और कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वंदना अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, श्वेता गोयल, रेखा बंसल, दीक्षा वार्ष्णेय, गीता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, मालती अग्रवाल, सुमनलता अग्रवाल, मीनाक्षी टालीवाल, नीतू बंसल सहित लगभग 200 छात्राएँ और शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page