हाथरस 20 सितंबर । जन्मदिन को अक्सर लोग धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन निःस्वार्थ सेवा संस्थान के सह सचिव निश्कर्ष गर्ग ने 20 सितंबर को अपने जन्मदिन पर बागला जिला अस्पताल, हाथरस में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर एक अलग और प्रेरक उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम चंद्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद अस्पताल परिसर में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा और समाजसेवी रक्तदान के लिए आगे आए। इस शिविर में लगभग 35 यूनिट रक्तदान किया गया। सुबह से ही जिला अस्पताल का ब्लड बैंक एक उत्सव स्थल जैसा नजर आ रहा था—लेकिन यह उत्सव किसी शोर-शराबे का नहीं, बल्कि जीवनदान का उत्सव था। दर्जनों लोगों ने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया।
इस अवसर पर निश्कर्ष गर्ग ने कहा कि मेरे लिए जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीका कोई और नहीं हो सकता। रक्त की हर बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। अगर मेरा जन्मदिन किसी के जीवन में आशा की किरण बन सकता है, तो यही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह रक्तदान शिविर केवल रक्त संग्रह का माध्यम नहीं था, बल्कि मानवता और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक भी है। इस पहल ने साबित किया कि खुशियाँ तब और बढ़ती हैं जब वे किसी के जीवन को बचाने में काम आएं। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरूण राघव, सह सचिव निश्कर्ष गर्ग, रक्तदाता प्रभारी ध्रुव कोठीवाल, सतेंद्र मोहन, विशाल सोनी, आलोक अग्रवाल, सुनील कुमार, आशीष अग्रवाल, नरेश दिवाकर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं ब्लड बैंक की ओर से डॉ. आर.वी. दुबे, जिला काउंसलर अरुण सूर्या, कमलेश, विशाल, रिचा सेंगर, पवन, अनिल आदि मौजूद रहे।