हाथरस 20 सितंबर । शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को नए आयाम तक ले जाने के संकल्प के साथ दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं शिक्षकों की टीम के सहयोग से ब्रिटिश काउंसिल परियोजना के अंतर्गत 20 सितंबर 2025 को द्वितीय गतिविधि “कल्चरल प्लेग्राउंड” (सांस्कृतिक खेल का मैदान) का शुभारंभ किया गया। “रिड्स” गतिविधि के अंतर्गत अनुसंधान, नवाचार और खोज को साझा करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा पाँचवीं और छठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को चार देशों के पारंपरिक खेलों से परिचित कराया गया, जिनमें भारत का खो-खो, केन्या का शिसिमा, नाइजीरिया का फायर ऑन द माउंटेन और सिंगापुर का गलाह पांजांग शामिल थे।
प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं क्योंकि “खेल अनुसंधान का सर्वोच्च रूप है।” इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों में सहयोग, टीम भावना, सांस्कृतिक समझ और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। साथ ही यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के सतत् विकास लक्ष्यों जैसे स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और वैश्विक साझेदारी से भी जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थी न केवल पार्टनर देशों के बच्चों के साथ खेलों का अनुभव साझा करेंगे बल्कि पोस्टर और स्क्रैपबुक भी तैयार करेंगे, जिन्हें सिंगापुर स्थित पार्टनर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साझा किया जाएगा। परियोजना की प्रभारी रीटा शर्मा (सीनियर कोऑर्डिनेटर) एवं नम्रता अग्रवाल रहीं। वहीं, शिक्षकों की टीम – नैतिक राठौर, हर्षिता रावत, शिवानी पाराशर, पायल यादव, भरत वशिष्ठ, हर्षित अग्रवाल, हर्षवर्धन सिंह, दिशा अग्रवाल, गुंजन राघव, शशांक शर्मा, रोहित पौनिया, मयंक अग्रे, स्वस्ति सोनी, रूबी गौतम और गरिमा राठी – का योगदान सराहनीय रहा।