हाथरस 18 सितंबर । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (ADHR) ने आज एक बड़ी और सार्थक पहल की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एडीएचआर हाथरस क्लीन ग्रीन कैंपेन का शुभारंभ वार्ड नं. 31 से किया गया। अभियान का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर वार्ड निवासी और एडीएचआर जिला उपाध्यक्ष राजेश वार्ष्णेय के संयोजन में वार्ड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मनीष गोयल, विवेक वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय, राज कुमार शर्मा, नवीन वार्ष्णेय आदि सदस्य शामिल रहे।
एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नागरिकों की भागीदारी बेहद आवश्यक है। इसी सोच के साथ हर वार्ड में स्थानीय निवासियों की वार्ड कमेटी बनाई जा रही है। ये कमेटियां कूड़ा प्रबंधन, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, स्वास्थ्य जागरूकता, सामुदायिक भागीदारी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि एडीएचआर की पहल दूरगामी सोच है। नगर पालिका पूरी तरह इस अभियान के साथ खड़ी है और जब नागरिक भी इसमें सक्रियता से भाग लेंगे, तो हाथरस को स्वच्छता की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता। एडीएचआर जिलाध्यक्ष उपवेश कोशिश ने कहा कि जल्द ही इस अभियान का विस्तार अन्य वार्डों में भी किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। वार्ड सभासद धीरज जैन ने कहा कि यह अभियान वार्ड की स्वच्छता और सुंदरता में चार चाँद लगाएगा। कमेटी संयोजक राजेश वार्ष्णेय ने इसे शहर की स्वच्छता में “मील का पत्थर” बताया।
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मुशाहिद हुसैन और ओमप्रकाश ने भी एडीएचआर की इस पहल की सराहना की। अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अभियान में अनिल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कमलकांत दोबरावाल, सोनू अग्रवाल, ईशा वार्ष्णेय, समता वार्ष्णेय, मुरारी चौधरी, हरिओम चौधरी, सोनू भारती, दीपक मुदगल, आनंद वार्ष्णेय, ललित मोहन वार्ष्णेय सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।