हाथरस 17 सितंबर । जायंट्स सेवा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस पहल ने आगरा रोड स्थित वृद्ध आश्रम में सेवा कार्य कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। इस अवसर पर वृद्धजनों की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए उनके लिए विशेष प्रसादम कार्यक्रम आयोजित किया गया। आश्रम में रह रहे 75 वृद्धजनों को व्यक्तिगत रूप से ऊनी कंबल, ऊनी टोपे, मोजे, तौलिए, कपड़े के थैले, नमकीन के पैकेट, बिस्किट, चिप्स, पानी की बोतलें, फल और मिठाइयां (समोसे, इमरती) प्रदान की गईं। इसके अलावा उनकी दैनिक जरूरतों के लिए 10 किलो आटा, 10 किलो अरहर दाल, 50 किलो आलू, 10 किलो लौकी, 10 किलो काशीफल, नहाने व कपड़े धोने का साबुन, नींबू पानी की बोतलें और क्रीम आदि सामग्री भी दी गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर और फेडरेशन प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सोनल अग्रवाल ने भाग लेकर वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया। श्वेता दिवाकर ने कहा कि “समाज में ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए कि वृद्ध आश्रम की आवश्यकता ही न पड़े। परिवार के लोग अपने बुजुर्गों को सादर सम्मान के साथ घर पर ही रखें।
ग्रुप अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि वृद्धजनों की आवश्यकता पर उनका ग्रुप सदैव सेवा के लिए तत्पर रहेगा। आश्रम संचालक नीतू मिश्रा, भंडार प्रभारी कमल सिंह, लेखाकार मुकेश कुमार सहित सहयोगी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ डीओए वंदना अग्रवाल, डीओएफ सरिता अग्रवाल, नीति वर्मन, मीनाक्षी टालीवाल, सुधा बंसल, नीतू बंसल, दीक्षा वार्ष्णेय, सुमन लता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, रेखा बंसल, संगीता महेश्वरी, संगीता अग्रवाल, गीता अग्रवाल, ज्योति बंसल, श्वेता गोयल, लीना अग्रवाल, मालती गर्ग, सीमा गोयल, बबिता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, दीपा अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।