हाथरस 16 सितंबर । श्री दाऊजी महाराज मेला में कल संगीत प्रेमियों के लिए एक भव्य संगीत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा ने आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। सम्मेलन में सुप्रसिद्ध हरियाणवी गायक मासूम शर्मा मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा केडी कुलदीप कौशिक, वैशाली चौधरी, अंकित पारला एवं अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रशासन ने इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, विपुल गौड़, अभिषेक शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित होकर कार्यक्रम की सफलता की कामना की। सभी ने इस अवसर को हाथरस की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाला बताया। कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा ने कहा कि संगीत सम्मेलन में उपस्थित होने वाले दर्शक उत्कृष्ट सांस्कृतिक अनुभव का आनंद लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन मेले में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा। सांस्कृतिक संगोष्ठी में स्थानीय और दूरदराज के लोग शामिल होकर संगीत की धुनों में खो जाएंगे, और यह मेला हाथरस की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करेगा।