हाथरस 15 सितंबर । मेला श्री दाऊजी महाराज में रविवार की मध्यरात्रि को आयोजित पंजाबी संगीत कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और कलाकार के बीच विवाद खड़ा हो गया। कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी और पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पंजाबी गायक रोहित सरदाना और रूबा खान ने गायन और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
विवाद तब खड़ा हुआ जब कलाकार एंडी जाट ने मंच पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का गाना ‘आरएलडी आई रे’ शुरू कर दिया। भाजपा के कार्यक्रम संयोजक अंकित गौड़ और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाना सुनते ही तुरंत रोक दिया और बिना औपचारिक संबोधन के एंडी जाट को मंच से हटा दिया। इस दौरान कुछ युवाओं ने स्टेज पर चढ़ने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने रोकते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी और पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन अंकित गौड़ द्वारा किया गया।