हाथरस 15 सितंबर । कल रविवार को सूर्य नगर कॉलोनी में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की जिला योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भानु प्रताप सक्सेना ने की। बैठक का शुभारंभ भारत माता और श्री राम दरबार की छवि पर हार पहनाकर और दीप प्रज्वलित करके किया गया। बैठक में संगठन मंत्री उमाकांत विभाग ने आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं का विस्तृत परिचय दिया। इसमें प्रमुख रूप से 20 सितंबर को बदायूं में सेवा विभाग की बैठक, 27 सितंबर को हाथरस में दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम, 15 अक्टूबर को नैतिक परीक्षा (कक्षा 6 से 10 के 1100 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे), बाल संस्कार केंद्र खोलने की योजना, पूजा अर्चकों की बैठक और नवीन कार्यक्रम, दुर्गा वाहिनी का प्रशिक्षण वर्ग हाथरस में, 12 अक्टूबर को मथुरा में होने वाले बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग को लेकर चर्चा हुई।
उमाकांत विभाग ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि इन कार्यक्रमों की योजना को व्यवस्थित रूप से लागू किया जाए। उन्होंने हिंदुत्व और सनातन धर्म को मजबूत करने, जात-पात और छुआ-छूत के भेद को समाप्त करने पर जोर दिया। जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि वे भारत माता की सेवा और सनातन धर्म की रक्षा में तन-मन-धन से तत्पर रहें। उन्होंने नगर सह सुरक्षा प्रमुख और नगर सह गौरक्षा प्रमुख के दायित्व भी सौंपे। बैठक में जिला अध्यक्ष भानु सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल, विभाग संयोजक हर्षित गौड, जिला संयोजक अमरदीप, जिला सह सेवा प्रमुख सचिन वार्ष्णेय, नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री, नगर सेवा प्रमुख राजीव प्रताप, मोहनलाल शर्मा, गौरव प्रजापति, अमित शर्मा, तरुण शर्मा, नैतिक शर्मा, चेतन यादव, भूपेंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा, प्रखंड मंत्री प्रियांशी, कनक खंडेलवाल, कल्पना वार्ष्णेय, मनोज अनीता चौधरी, वीना ठाकुर सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरित किया गया।