हाथरस 15 सितंबर । एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के तत्वावधान में 10वें आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग दिल्ली के निर्देशानुसार यह दिवस 23 सितम्बर को मनाया जाएगा, जिसकी थीम है— “आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए”। कार्यक्रम के दौरान संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आयुर्वेदिक दिनचर्या, संतुलित आहार-विहार और रोगों की रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि लोग आयुर्वेद के अनुसार जीवनशैली अपनाएं तो अनेक बीमारियों से बचाव संभव है। विद्यालय के प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड.) ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आयुर्वेद को अपनाने से एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है।इस अवसर पर प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. पीपी सिंह, प्राचार्या डॉ. सरोज गौतम, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. भरत शर्मा, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. पुनीत अग्निहोत्री, डॉ. अक्षया पाटिल, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. प्रियांशु जैन और डॉ. नितिन चौधरी सहित कई विशेषज्ञों ने भाग लिया और आयुर्वेद के महत्व पर अपने विचार साझा किए।