हाथरस 15 सितंबर । प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला सेवायोजन कार्यालय हाथरस द्वारा एक दिवसीय रोज़गार मेला दिनांक 16 सितम्बर 2025 को सेठ फूलचन्द्र बागला (पीजी) कॉलेज, हाथरस में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस रोजगार मेले में 10 कम्पनियों द्वारा लगभग 300 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई और डिप्लोमा धारक 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों को 16 सितम्बर को कॉलेज में साक्षात्कार हेतु अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपि, दो फोटो और बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा।
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया –
- पोर्टल पर जाकर Signup/Login में Jobseeker ऑप्शन चुनें।
- सभी सूचनाएँ भरकर सबमिट करें और OTP वेरीफाई करें।
- मोबाइल नंबर व पासवर्ड से लॉगिन कर पर्सनल डिटेल, एड्रेस, फिजिकल डिटेल, करियर प्रोफाइल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, स्किल्स आदि जानकारी भरें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट व लॉक करने पर पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी।
रोज़गार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे सभी जरूरी दस्तावेज़ साथ लेकर समय पर पहुंचें।