हाथरस 15 सितंबर । मेला श्री दाऊजी महाराज स्थित भगवान महर्षि वाल्मीकि शिविर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सभासद अभिषेक राज ने फीता काटकर तथा माँ सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 5 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने फ़िल्मी व भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम संयोजक हृदेश चौटाला और शिविर अध्यक्ष ऋषव ने मुख्य अतिथि का पगड़ी, पटका और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। अपने संबोधन में संयोजक हृदेश चौटाला ने कहा कि सभासद अजय राज व अभिषेक राज ने नगर पालिका सदन तक पहुँचकर समाज को गौरवान्वित किया है। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और बेदाग छवि के बल पर हर लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि अभिषेक राज ने समाज के लोगों से संगठित रहने की अपील की।
कार्यक्रम में संयोजक हृदेश चौटाला, अध्यापक विकास कुमार, राजू पाथरें, एवं सभासद अभिषेक राज ने विजयी बच्चों को ट्रॉफी, दाऊबाबा कैलेंडर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री कुमार, राजू पाथरें, बिल्ला प्रधान, विशाल चौहान, अतुल, नकुल, मुकुल, रचना, सुधीर बेनवाल, सुनील चौहान सहित दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन दंगल कमेंटेटर सुनील बेनवाल ने किया।