सिकंदराराऊ (हसायन) 14 सितंबर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नबाबपुर में परिवार के ही सदस्यों के बीच घरेलू जमीन के आपसी विवाद को लेकर कहासुनी गाली गलौज हो गई।परिवार के ही एक सदस्य ने अपने भतीजे पर कहासुनी गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में पुलिस को लिखित तहरीर देकर शिकायत की। पुलिस ने पीडित की शिकायत के आधार पर भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। नबाबपुर में रविवार को शंकरपाल का अपने परिवार के ही सदस्य अपने भतीजे भगवान सिंह पुत्र डंबर सिंह से परिवार के जमीन के विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। शंकरपाल ने अपने भतीजे भगवान सिंह के खिलाफ गाली गलौज कहासुनी किए जाने को लेकर सलेमपुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर शिकायत कर दी। पुलिस ने चाचा शंकरपाल की शिकायत के आधार पर भतीजे भगवान सिंह को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत कार्यवाही कर चालान कर दिया। पुलिस ने कार्यवाही किए जाने के उपरांत भगवान सिंह का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकीय परीक्षण भी करवाया। इस संबंध में सलेमपुर चौकी प्रभारी के.पी. सिंह का कहना है कि चाचा भतीजे के बीच पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हो गई थी। चाचा की शिकायत के आधार पर भतीजे को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत कार्यवाही की है।