सिकंदराराऊ (हसायन) 14 सितंबर । हाथरस के सिकंदराराऊ मार्ग स्थित गांव सलेमपुर में रविवार को डीएपी खाद वितरण के दौरान किसानों ने जिम्मेदार कर्मचारियों पर सरकारी निर्धारित दर से दस रुपए अधिक वसूलने का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि निर्धारित दर 1,350 रुपए होने के बावजूद, लेबर चार्ज के नाम पर 10 रुपए अतिरिक्त वसूल कर डीएपी खाद 1,360 रुपए में दिया जा रहा है।किसानों ने बताया कि वितरण से एक दिन पहले शनिवार को आवश्यक प्रपत्र, आधार कार्ड और खतौनी जमा कराकर उन्हें पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाया गया था। रविवार को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण समिति पर सुबह से ही किसानों की भीड़ जुट गई। किसानों ने यह भी बताया कि डीएपी खाद के साथ उर्वरक नैनों और सागरिका भी दी जा रही है। नैनों उर्वरक की कीमत 600 रुपए जबकि सागरिका उर्वरक 290 रुपए में दी जा रही है। हालांकि, अधिकांश किसानों का कहना था कि कर्मचारी अपने पसंदीदा किसानों को चेहरा देखकर ही प्राथमिकता देते हैं। दिव्यांग किसान मोहन बिहारी ने बताया कि उन्हें डीएपी खाद 1,360 रुपए में दी गई, वहीं उर्वरक नैनों और सागरिका की कीमतें क्रमशः 600 और 290 रुपए हैं। वाहनपुर के किसान राजपाल सिंह और टौंढ के मनवीर सिंह ने भी यही बात दोहराई। सलेमपुर के सचिव हरपाल सिंह से इस मामले पर बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि बाद में बात करेंगे। किसानों का आरोप है कि अतिरिक्त वसूली से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।