
लखनऊ 13 सितंबर । प्रदेशवासियों को अगले दो दिन उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार देर शाम से मौसम में बदलाव के संकेत हैं और तापमान में गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यांचल में सोमवार और मंगलवार को कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वांचल में भारी से मध्यम बारिश की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश की शुरुआत नेपाल बार्डर के पास कुशीनगर और अन्य जिलों से हो सकती है और यह उत्तर से दक्षिण की ओर फैल जाएगी। अनुमान है कि यह स्थिति अगले तीन से चार दिन तक बनी रहेगी। तराई क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना है, लेकिन रविवार और सोमवार को प्रदेश में छिटपुट बूंदाबांदी के बीच उमस बनी रहेगी। पश्चिमी राजस्थान में सोमवार के बाद मानसून विदाई की ओर बढ़ेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश में फिलहाल गर्मी और उमस का असर जारी रहेगा। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी और उमस के कारण लोगों को दिनभर धूप और गर्मी का सामना करना पड़ा है, खासकर लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में।














