हाथरस 13 सितंबर । न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान 114वें मेला श्री दाऊजी महाराज के जाट महाशिविर में किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 31 अगस्त 2025 को श्री महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुई थी, जिसमें 310 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित देव चौधरी (देवा पहलवान), राष्ट्रीय महासचिव किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह ने मां शारदे की छवि पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति की ओर से उनका राधा कृष्ण की छवि चित्र, माल्यार्पण और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम
सीनियर वर्ग
- प्रथम – खुशी शर्मा (श्री रामचंद्र अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज)
- द्वितीय – उन्नति गुप्ता (श्री रामचंद्र अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज)
- तृतीय – पलक शर्मा (श्री महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज)
जूनियर वर्ग
- प्रथम – तृप्ति अग्रवाल (कृष्णा पब्लिक स्कूल)
- द्वितीय – पायल शर्मा (आर.बी.एस. पब्लिक स्कूल, हाथरस)
- तृतीय – खुशी तिवारी (श्री सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज)
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पौरुष, राष्ट्रीय महासचिव पवन सारस्वत, राष्ट्रीय जिला प्रभारी धीरज पाण्डेय, जिला अध्यक्ष रन सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष मनीष उपाध्याय एवं वर्धन शर्मा, जिला सचिव ठाकुर राकेश रसिक राघव और मोहन लाल दुबे, जिला संरक्षक सुरेंद्र सिंह पौरुष सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय हाथरस सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की और समिति की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष एवं समिति के सभी पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।