हाथरस 12 सितम्बर । जनपद हाथरस में सदस्य राज्य महिला आयोग रेनू गौड की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत वृहद कार्यक्रम का आयोजन आर डी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में 20 बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया तथा उन्हें बेबी किट तथा मिष्ठान वितरित करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यालय में सुरजोबाई शाह बालिका इंटर कॉलेज तथा कन्या गुरुकुल की छात्राओं द्वारा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या ने स्वागत संबोधन के साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेणु गौड़ द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी सफलता से सफल समाज का निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान की। साथ ही बताया कि वर्तमान में राज्य महिला आयोग़ प्रत्येक महिला के हित में कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है एवं शैक्षिक संस्थानों की बालिकाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर सरिता सिंह ने उपस्थित छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय ने सामाजिक उदाहरण देते हुए बेटा और बेटी को समान रूप से शिक्षा एवं स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान करने हेतु उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। महामाया पॉलिटेक्निक की लेक्चरर तृप्ति वार्ष्णेय ने उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं को अपनी कार्यक्षेत्र के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डॉ नीलिमा मधुहंसदा मनोसामाजिक कार्यकर्ता ने उपस्थित महिलाओं को मानसिक तनाव के विषय में बताते हुए अनिद्रा, डिप्रेशन, एंग्जाइटी से निपटने हेतु सुझाव प्रदान किए। कन्या गुरुकुल की अधिष्ठात्री डॉ पवित्रा विद्यालंकार द्वारा उपस्थित जनसमूह को वीर नारियों के विषय में बताते हुए महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर स्टेम STEM के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रही महिला अध्यापिकाओं कीर्ति सेंगर, श्वेता सैनी, तृप्ति वार्ष्णेय, प्रतिभा शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों से डॉ संध्या अग्रवाल, श्रीमती ओमवती गुप्ता, श्रीमती रूपम कुशवाहा, श्रीमती मीनू को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हाथरस शहरी एवं ग्रामीण परियोजनाओं की 20 बालिकाओं ज्योति महक अंशिका परी देवांशी पिंकी अनया तन्वी तुलसी हिमांशी, बिंदा अनुष्का धानी हिमांशी भूमि गौरी अन्य प्रिया रागिनी सानवी पायल का जन्मदिवस मनाते हुए उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। महिला कल्याण विभाग से डीएमसी श्रीमती मोनिका दीक्षित द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में आर डी डिग्री कॉलेज से प्रोफेसर श्रीमती लीना चौहान तथा अंजू आर्या का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से मोहम्मद सईद प्रोजेक्टकोऑर्डिनेटर, मो आसिफ कनिष्ठ सहायक, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योति, सीमा, कैसे वर्कर नीलम, शिवप्रसाद, नितिन, ललिता आदि उपस्थित रहे