हाथरस 12 सितंबर । विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकन्द्राराऊ ने अवगत कराया है कि प्रशिक्षण सत्र 2025 हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया walk-in सिद्धांत के तहत संचालित की जाएगी। रिक्त सीटों का विवरण राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT), उत्तर प्रदेश की वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है।
प्रवेश प्रक्रिया
- पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी रिक्त सीटों के अनुरूप SCVT पोर्टल पर नए विकल्प चुनकर अपने मूल अभिलेखों सहित संस्थान जाकर प्रवेश ले सकते हैं।
- नए अभ्यर्थी, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे SCVT पोर्टल पर शुल्क जमा कर पंजीकरण करें और संस्थान जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें।
- राजकीय आईटीआई में पंजीकरण/प्रवेश की सुविधा 20 सितंबर 2025 तक, जबकि निजी आईटीआई में पंजीकरण 29 सितंबर तक और प्रवेश 30 सितंबर 2025 तक किया जा सकेगा।
- संस्थान में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश की सत्यापन/फ्रीजिंग उसी दिन होगी।
- प्रत्येक संस्थान में अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र, अंकपत्र, उनकी प्रमाणित प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर संबंधित आईटीआई संस्थान में निर्धारित तिथि तक पहुंचना अनिवार्य है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं लिया जाएगा।