हाथरस 10 सितंबर । उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति देने हेतु 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र न्यू कोटा रोड के अर्न्तगत खोडा हजारी फीडर पर RDSS के अन्तर्गत जर्जर एल.टी. केबिल बदलने का कार्य किया जायेगा, जिसके लिए कल दिनांक 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे दोपहर 3 बजे तक प्रेम नगर, मुरसान गेट विजय नगर, पुराना मिल, विद्यापतिनगर, प्रकाश टॉकिज, लाला का नगला आदि रथानो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं 33/11 के.वी उपकेन्द्र ओढपुरा (शहरी) पर आरडीएसएस योजना के अर्न्तगत वीसीएम पोषक पर जर्जर एल.टी. केबिल बदलने का कार्य किया जायेगा, जिसके लिए कल 11 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 6 बजे तक गली मालिन, तवेला गली, चूड़ी वाली गली, खाती खाना, सर्कुलर रोड, गली तबेला, गली हनुमान, चमन गली, सपड़िया मन्दिर, विछुआ गली आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।