सादाबाद 09 सितंबर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। इस पोटली में भुना चना, मूंगफली, गुड़, दाल, दलिया, सोयाबीन और सोयाबीन बड़ी शामिल थी।
डॉ. राजीव गुप्ता ने मरीजों को बताया कि पौष्टिक आहार से बीमारी जल्दी ठीक होती है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दानवीर सिंह ने भी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। उन्होंने टीबी के लक्षणों के बारे में जागरूक किया। दो सप्ताह से अधिक खांसी, बलगम में खून, वजन में कमी, भूख न लगना, छाती में दर्द और हल्का बुखार टीबी के प्रमुख लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच करवानी चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. माधव मुकुंद गुप्ता, डॉ. स्वाति गर्ग, डॉ. नीरज वर्मा, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. सुमित चौहान और डॉ. प्रभाष उपाध्याय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-एक मरीज को गोद लिया। इस पहल से टीबी मरीजों को न केवल पोषण सहायता मिलेगी बल्कि उनकी नियमित देखभाल भी सुनिश्चित होगी।