हाथरस 09 सितंबर । भाजपा जिला कार्यालय, गौशाला रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने के लिए जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डी.पी. भारती उपस्थित रहे। कार्यशाला की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। जिला प्रभारी डी.पी. भारती ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें 17 सितंबर को जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन, प्रत्येक बूथ पर स्वच्छता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर प्रदर्शनी, 19-20 सितंबर को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, 21 सितंबर को नमो मैराथन, तथा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी शामिल हैं।
सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रधानमंत्री का जन्मदिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाएंगे। सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विकसित बनाने के लिए अनेक कार्य कर रही है। जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित सभी को कार्यक्रम की सफलता के लिए अभी से प्रयास करने की अपील की। कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, रामवीर परमार, महेंद्र सिंह आचार्य, प्रीति चौधरी भूरा पहलवान, रूपेश उपाध्याय, अभियान जिला संयोजक हरीश सेंगर, सहसंयोजक मुकेश चौहान, एवं सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।