Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 09 सितंबर । श्री दाऊजी महाराज एवं रेवती मैया के पावन स्थल पर आयोजित 114वें द्वितीय प्रांतीय लक्खी मेले में कव्वाली का भव्य और दिव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल साने आलम साबरी और साहिबा परवीन ने हजरत काले खा, श्री दाऊजी महाराज और रेवती मैया के नाम लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय एवं सांसद प्रतिनिधि राजेश गुड्डू, जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) रवि सारस्वत,  नगर अध्यक्ष भाजपा मूलचंद वार्ष्णेय, बंसी पंडित और अन्य गणमान्य साथियों ने फीता काटकर किया। मुकाबला एक कव्वाली का आयोजन रवि खान, एडवोकेट, जनपद न्यायालय हाथरस के संयोजन में हुआ, जबकि राजेश सारस्वत, पत्रकार एवं बार के अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में सह-समन्वयक के रूप में योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन अतुल कृष्ण आंधीवाल, एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी एवं सम्मानित अधिवक्ता जैसे सुशील वर्मा, ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, श्योराज सिंह, राधा माधव शर्मा, अरविंद वशिष्ठ उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम के सरपरस्त सगीर अहमद, सलीम खान, आबिद खान, डब्बू खान, राजवीर ताऊ, तथा कार्यक्रम व्यवस्थापक पंडित अमित शर्मा, ऋषभ शर्मा, फैसल, तस्लीम, शालू, आरिफ, दानिश, रईस, मुकेश भाई, नासिर भाई सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कव्वाली का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम समन्वयक राजकुमार सिंह, प्रघुम्न गुप्ता और मयंक जैन, उपयुक्त राज्यकर, हाथरस ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page