हाथरस 09 सितंबर । ऐतिहासिक 114वें श्री दाऊजी महाराज किला मेले में सोमवार, 8 सितंबर को श्री वार्ष्णेय नव युवक संघ के अंतर्गत अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर महिला एसोसिएशन द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 65 बच्चियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 60 महिलाओं के हाथों में भी मेहंदी सजाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा वार्ष्णेय, श्रीमती रूबी वार्ष्णेय एवं श्रीमती श्वेता वार्ष्णेय ने अक्रूर जी महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ किया।
परिणाम
- प्रथम स्थान – वर्षा वार्ष्णेय
- द्वितीय स्थान – सेजल वार्ष्णेय
- तृतीय स्थान – जिया वार्ष्णेय
प्रतियोगिता के दौरान संस्था की शिक्षिकाओं ईशा वार्ष्णेय एवं कल्पना वार्ष्णेय को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा जिलाध्यक्ष डिंपल वार्ष्णेय, जिला महामंत्री श्वेता वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष मधु वाला वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय, नगर महामंत्री कुसुम वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष रेनू वार्ष्णेय के नेतृत्व में बनी। इस अवसर को सफल बनाने में ईशा वार्ष्णेय, मंजू, लक्ष्मी, साधना, आशु, दामिनी, पूजा, सुनीता, शशि, रीमा सहित कई सदस्यों का योगदान रहा। वहीं मेला शिविर अध्यक्ष शिवम् वार्ष्णेय, महामंत्री नन्द ललित वार्ष्णेय एवं उपाध्यक्ष आकाश वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा।