हाथरस 07 सितम्बर । हास्य व्यंग्य के अमर कवि काका हाथरसी की जयंती समारोह का शुभारंभ सोमवार को मेला प्रांगण स्थित प्रशासनिक शिविर में हुआ। समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा काका की कविता के वाचन और उसके प्रसारण से हुई। इस अवसर पर काका के पौत्र अशोक गर्ग ने अमेरिका से ऑनलाइन जुड़कर स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, धीरज पांडेय, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, सुरेंद्र बांठिया, संदीप शर्मा, अभिषेक आर्य और सौरभ शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर काका के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शहर के वरिष्ठ सर्जन, सरिता प्रेम हॉस्पिटल के संचालक एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. भरत यादव ने कहा कि “काका हाथरसी ने अपनी साहित्य साधना से न केवल हास्य-व्यंग्य को नया आयाम दिया, बल्कि भारतीय साहित्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई।” उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत कर काव्य पाठ में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान रूपम कुशवाह, सहसंयोजक मीरा दीक्षित, मनु दीक्षित, चेतन उपाध्याय और पूरण सागर ने सक्रिय भूमिका निभाई।
समारोह में मंजू आशा स्मृति पुरस्कार (₹2100) गायिका प्राची दीक्षित को तथा मां शांति देवी स्मृति रजत पदक बांसुरी वादन हेतु प्रभु दयाल दीक्षित प्रभु को प्रदान किया गया। संचालन आशु कवि अनिल बौहरे और अतुल आंधीबाल ने किया। काव्य प्रस्तुतियों में इंस्पेक्टर मणि कान्त शर्मा, सुखप्रीत सिंह सुखी, पंडित हाथरसी जीवन लाल गाफिल स्वामी, डा. चाचा हाथरसी, संजय आगरा, भूपेंद्र भाटिया, रवि यादव, सुनील बर्मा एड., डा. जितेंद्र शर्मा, डा. प्रवीण देव रावत, प्रदीप पंडित, उपेंद्र झा, श्यामबाबू चिंतन और ऋषि कौशिक ने शानदार प्रस्तुति दी। अनिल बौहरे ने संचालन के दौरान कई संस्मरण सुनाकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। विशेष आकर्षण के रूप में थान सिंह कुशवाह ने कार्यक्रम स्थल पर काका हाथरसी का उत्कृष्ट चित्र बनाकर समिति को भेंट किया, जिसे स्मारक में लगाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम सिंह यादव एडवोकेट (पूर्व अध्यक्ष, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन) ने की। संचालन निर्देशन की भूमिका किशन प्रताप (डायरेक्टर, केपी इंग्लिश हब) ने निभाई। अंत में सफल आयोजन के लिए संयोजक डॉ. भरत यादव का सम्मान प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर किया गया।