हाथरस 08 सितम्बर । सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 8 अभियुक्तों इशाक उर्फ फन्नू पुत्र पप्पू निवासी ग्राम श्रीनगर थाना हाथरस गेट ,चांद मौहम्मद पुत्र रफीक खां निवासी ग्राम कोटा थाना मुरसान, श्रीकान्त पुत्र लक्ष्मीनारायन निवासी ग्राम असरोई थाना इगलास ,मनीष पुत्र लीलाधर निवासी इगलास अड्डा फूल नगर कोलोनी ,कन्हैया पुत्र भोलाराम नि0 नगला मोतीलाल थाना चन्दपा,शिशुपाल पुत्र रतन सिहं नि0 ग्राम जोगिया थाना हाथरस गेट ,संजय पुत्र हम्भीर सिहं नि0 नि0 इगलास अड्डा फूल नगर कोलोनी ,आस मौहम्मद पुत्रम वसीर खाँ नि0 मौ0 श्रीनगर थाना हाथरस गेट को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 14010/- रूपये नगद, 52 पत्ता ताश, माचिस, 5 अधजली मोमबत्ती बरामद हुए है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।