हाथरस/सिकन्द्राराऊ 08 सितम्बर । सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ तहसील सिकन्दराराऊ में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्णढंग से करने एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाये जाने के निर्देश दिए।
सि0राऊ तहसील सभागार में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही आता है। इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है। कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट न हो जाए।
तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विद्युत विभाग, पूर्ति विभाग तथा समाज कल्याण विभाग से संबंधित सर्वाधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि के0वाई0सी0 एवं सत्यापन संबंधी कार्यों को समयबद्ध तरीके से संपन्न कराया जाए, जिससे शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
तहसील समाधान दिवस में 127 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सादाबाद तहसील में कुल 15 शिकायतों मेें से 2, तहसील हाथरस में कुल 48 शिकायतों में से 4 शिकायतों तथा सासनी तहसील में कुल 14 शिकायतों में से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सि0राऊ, क्षेत्राधिकारी पुलिस, उपनिदेशक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।