हाथरस 08 सितम्बर । कल श्री ब्राह्मण संघ शिविर प्रांगण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मदन मोहन गौड़ एवं शरद उपाध्याय नंदा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष उपाध्याय एवं डॉ. विकास शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जीतू तिवारी एवं गोपाल शर्मा ने प्रतियोगिता की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित कराया। श्री युवा ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष शिवम भारद्वाज ने प्रभावी और प्रेरणादायी संचालन कर सभी का मन मोह लिया। शिविर के संयोजक इं. शुभम पचौरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तरी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों और युवाओं के ज्ञान को समृद्ध किया, बल्कि समाज में शिक्षा और संस्कृति के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। श्री ब्राह्मण संघ शिविर के इस आयोजन की सभी उपस्थित गणमान्यजनों ने सराहना की और भविष्य में ऐसे शैक्षिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर श्री ब्राह्मण संघ शिविर की टीम के सदस्य दीपक अग्निहोत्री, रोहित शर्मा, ऋषभ शर्मा, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।