हाथरस 08 सितम्बर । ऐतिहासिक 114वें प्रांतीय मेला लक्की श्री दाऊजी महाराज किला में आयोजित श्री वार्ष्णेय नवयुवक संघ शिविर के अंतर्गत शुक्रवार 05 सितम्बर को वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति द्वारा भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 60 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3 बजे हुआ, जिसने बच्चों और युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हुए पूरे वातावरण को उल्लास और उत्साह से भर दिया। नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और समाज की नई पीढ़ी में आत्मविश्वास का संचार किया। प्रतियोगिता की सीनियर कैटेगरी में ग्रेसी वार्ष्णेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वरनिमा वार्ष्णेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अविका वार्ष्णेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर कैटेगरी में अनिका ने प्रथम स्थान, सिद्धि गुप्ता ने द्वितीय व अवंतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि काजल वार्ष्णेय, रुचि गुप्ता, श्रीमती राधा वार्ष्णेय, आशा गुप्ता, प्रिया कोठीवाल और शिल्पी गुप्ता सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का सान्निध्य समिति की जिला इकाई से प्रज्ञा वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष, वंदना वार्ष्णेय जिला सचिव, ऋचा वार्ष्णेय जिला कोषाध्यक्ष
वहीं, नगर इकाई से श्वेता गुप्ता नगर अध्यक्ष, रेशु वार्ष्णेय नगर सचिव, रचना वार्ष्णेय नगर कोषाध्यक्ष, शिल्पी गुप्ता नगर उपाध्यक्ष, शीतल वार्ष्णेय सहसचिव, टीना वार्ष्णेय उपकोषाध्यक्ष, पूजा वार्ष्णेय सलाहकार, पल्लवी वार्ष्णेय संयोजिका, गुड्डी, तृप्ति, किरण आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के दौरान शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया, जिसमें विशेष रूप से काजल वार्ष्णेय और रुचि वार्ष्णेय को सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में समिति की सभी सदस्याएँ विशेष रूप से सक्रिय रहीं। कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य लोग, संघ के पदाधिकारी और महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं और सभी ने समिति के इस प्रयास की सराहना की।