हाथरस 07 सितंबर । हाथरस उद्योग व्यापार विकास मंच ने ब्रज प्रसिद्ध मेले श्री दाऊजी महाराज के मुख्य मेला पंडाल में ऐतिहासिक विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बौहरे श्री रमन मूर्ति जी शर्मा सर्राफ ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती अंजुला माहौर, फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोवती, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू भैया और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता चौधरी उपस्थित रहे।
सम्मेलन का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी बंधुओं ने व्यापारियों के हित में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का आयोजन संयोजक सुरेश अग्रवाल और सहसंयोजक लोकेश अग्रवाल ने किया। सभी जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा व्यापारियों को ठाकुर जी की छवि और बैग वितरण कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में संजीव आंधीवाल, विनोद अग्रवाल, शरद अग्रवाल, कपिल अग्रवाल सहित सैकड़ों व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ललितेश गुप्ता ने किया। इस सम्मेलन को व्यापारियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया गया और व्यापार मंडल के सभी सदस्य, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद के पात्र हैं।