हाथरस 07 सितंबर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा व तेजतर्रार प्रवक्ता सचिन रावत रविवार को पार्टी दूत बनकर हाथरस पहुंचे। यहां उनका शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश कुमार ‘ओके’ ने अपनी नई टीम के साथ शॉल ओढ़ाकर, सम्मान पट्टिका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर संगठन की मजबूती को लेकर गम्भीर चर्चा हुई। प्रवक्ता सचिन रावत ने कहा कि जिस तरह बिहार में जननायक राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ वोटर अधिकार यात्रा निकालकर जनता के बीच यह संदेश दिया कि कांग्रेस जनता के हितों की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी, उसी तरह अब उत्तर प्रदेश में भी इस यात्रा का शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि “यह यात्रा वोट चोरी से बनी सरकार को आईना दिखाने और जनता को जागरूक करने का काम करेगी। कांग्रेस का लक्ष्य 2027 में उत्तर प्रदेश और 2029 में देश की सत्ता परिवर्तन का है। शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने कहा कि जल्द ही हाथरस शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एक बड़ा जन संवाद सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेशीय और राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद यात्रा का रूटमैप तैयार कर पार्टी नेतृत्व को भेजा जाएगा। हाथरस से शुरू होकर यह यात्रा आगरा और अलीगढ़ मंडल के जिलों को भी जोड़ेगी।
प्रवक्ता सचिन रावत के स्वागत में मौजूद प्रमुख नेताओं में महासचिव देवानन्द कुशवाह, सचिव राजेश कुशवाह, महासचिव व प्रवक्ता हबीब मलिक, महासचिव अखिलेश गौतम, कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी रोहित सिंह, कंट्रोल रूम इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह, महासचिव योगेश बाबू, सचिव राजकुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।