Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 07 सितंबर । आज जनपद हाथरस में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC-PET 2025) के द्वितीय दिवस की परीक्षा को नकलविहीन, शुचिता पूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दो दिवसीय परीक्षा के दूसरे दिन 7152 परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकन 4669 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। जबकि 2483 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।

निरीक्षण के दौरान बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कॉलेज, डीआरबी इंटर कॉलेज, दून पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रमनपुर, एमजी पॉलीटेक्निक, पीबीएएस इंटर कॉलेज, आरपीएम पब्लिक स्कूल, सरस्वती महाविद्यालय, सरस्वती इंटर कॉलेज, सेठ फूलचन्द बागला पीजी कॉलेज, श्री अक्रूर इंटर कॉलेज, माखनलाल दयावती पब्लिक इंटर कॉलेज, रामेश्वर अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, उमेश चन्द्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन एवं सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की सुगमता हेतु आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। वहीं सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल का जायजा लेकर उन्हें सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान DM एवं SP ने केन्द्र व्यवस्थापकों से वार्ता की और परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केन्द्रों पर लगे कर्मचारी प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग/फ्रिस्किंग करें और किसी भी परीक्षार्थी को प्रतिबंधित सामग्री जैसे बैग, कागज के टुकड़े, पाठ्य सामग्री, ज्यामितीय बॉक्स, कॉपी, काला चश्मा, हैंडबैग, खाद्य पदार्थ, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ प्रवेश न करने दें। इसके अतिरिक्त, परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली को भी चेक किया गया तथा अधिकारियों ने संबंधित जिम्मेदारों को कैमरों के माध्यम से लगातार सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों के आसपास अनावश्यक लोगों की भीड़ न लगने दी जाए तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की स्थिति में तत्काल जांच की जाए। साथ ही, परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।

पीईटी के 17 परीक्षा केंद्र
बीएलएस इंटर नेशलन स्कूल, सीएलआरएन सेकसरिया इंटर काॅलेज, डीआरबी इंटर काॅलेज, दून पब्लिक स्कूल आगरा रोड, राजकीय कन्या इंटर काॅलेज रमनपुर, एमजी पॉलीटेक्निक आगरा रोड, पीबीएएस इंटर काॅलेज, आरपीएम पब्लिक स्कूल, राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर, सरस्वती महाविद्यालय, सरस्वती इंटर काॅलेेज, सेठ फूलचंद बागला पीजी काॅलेज, श्री अक्रूर इंटर काॅलेज, माखनलाल दयावती पब्लिक इंटर काॅलेज, रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, उमेशचंद्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर काॅलेज और सेंट फ्रांसिस इंटर काॅलेज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page