सासनी 06 सितंबर । केएल जैन इंटर कालेज के पुरातन छात्र परिषद के तत्वाधान में गुरुजनों सम्मान समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सेवानिवृत्त गुरुजनों को पुरातन छात्रों द्वारा आरती और टीका लगाकर बघियों में बिठाकर की गई। इस दौरान कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शोभायात्रा निकाली गई, जो बस स्टैंड से शुरू होकर कमला बाजार, गांधी चौक, अयोध्या चौक और कन्या इंटर कॉलेज मार्ग से होते हुए कॉलेज पहुंची। विभिन्न सामाजिक संस्थानों और व्यापार मंडल द्वारा गुरुजनों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। के एल जैन इंटर कॉलेज पहुंचने पर गुरुजनों को मंच पर बैठाकर पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। 1965 बैच के पूर्व आईएएस अखिल जैन मुख्य अतिथि रहे। पुरातन छात्रों ने गुरुजनों से आशीर्वाद लिया और उनके बताए मार्गों पर चलने का वचन दिया। कार्यक्रम में 300 से अधिक पुरातन छात्र एवं उनके परिवारजन शामिल हुए। कॉलेज को भव्यता से सजाया गया और ढोल नगाड़ों तथा नफीरी की धुन गूंजती रही।
सम्मानित गुरुजनों में के एम शर्मा, कृष्ण कांत कोठारी, छोटेलाल शर्मा, शीलेन्द्र सिंह, सुरेश चंद्र शर्मा, रघुवीर सहाय शर्मा, गोकुल सिंह, राजपाल सिंह बाल्यान, एसके जैन, जय पाल सिंह, सीपी सिंह, लालता प्रसाद, वीके जैसवाल, जिनेन्द्र शास्त्री, विजेंदर सिंह, मधुसूदन सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, बीके जैन, ओपी उपाध्याय, केपी सिंह, बलबीर सिंह, राजवीर सिंह, गुलाब सिंह, गोविंद सिंह और लाल बहादुर शामिल थे। कार्यक्रम का आयोजन धर्मेन्द्र शर्मा, यतेंद्र शर्मा, अरविंद तोमर, राजीव शर्मा, आकाश, राकेश शर्मा, चित्रांशु शर्मा, विपिन गौड़, अमित गुप्ता, नाहर सिंह, शिवम, अंकुश आदि के सहयोग से सफल हुआ।