सिकंदराराऊ (हसायन) 05 सितंबर । थाना हसायन पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े मुकदमे में नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के अनुसार, दिनांक 08 मई 2025 को ग्राम गुजरपुर निवासी श्रीमती हरदेवी पत्नी ज्ञान सिंह ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि खेत में पानी को लेकर हुए विवाद में अभियुक्त राजकुमार व अन्य आरोपियों ने उनके घर पहुंचकर जान से मारने की नीयत से मारपीट की। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हसायन में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अभियुक्त राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज थाना हसायन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त विनय पुत्र राजकुमार निवासी गुजरपुर थाना हसायन जनपद हाथरस को ग्राम गुजरपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।