हाथरस 05 सितंबर । अटेवा (अध्यापक एवं कर्मचारी कल्याण संघ) के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जनपद हाथरस में एक दिवसीय सामूहिक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में विभिन्न स्थलों पर उपवास रखे गए। दाऊजी महाराज मंदिर पर बॉबी चौहान, बबलू हमुख, सूरज पल, संजय चौहान, बंटी कुमार, राजवीर और राजेंद्र के नेतृत्व में सामूहिक उपवास किया गया। इसके साथ ही अक्रूर इंटर कॉलेज, रामचंद्र इंटर कॉलेज तथा बंगला महिला चिकित्सालय हाथरस में भी कर्मचारियों और शिक्षकों ने उपवास रखकर आंदोलन को बल दिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन की आवश्यकता और महत्व पर अपने विचार रखे। डॉ. भारती (अधीक्षक, बंगला महिला चिकित्सालय) ने कहा कि यह हमारे भविष्य की लड़ाई है, जिसे हमें मिलकर लड़ना होगा। अटेवा अध्यक्ष प्रेम चंद चंदेल ने पुरानी पेंशन को “बुढ़ापे की लाठी” बताते हुए कहा कि इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। जिला महामंत्री रवि कान्त वर्मा ने कहा कि पेंशन हमारा हक है, हम इसे लेकर रहेंगे। हम एक राष्ट्र, एक पेंशन की मांग करते हैं। अनीता भारती ने पेंशन आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। संरक्षक रौदास ने कहा कि “अपने हक के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। बागला महिला चिकित्सालय के कार्यक्रम में डॉ. भारती घेरे, मुकेश भारती (अध्यक्ष, राजकीय नर्सेज संघ), शांति सेंगर (सचिव, राजकीय नर्सेज संघ), नीरज यादव, लाला राम गुप्ता, राजाराम शर्मा, मनोज मलखान सिंह, रीना, सुनीता रावत, रश्मि सिंह, बबीता, चाहत, दीक्षा, विशाखा, विनीता, प्रियंका, रेखा, योगेंद वार्ष्णेय (उप प्रधानाचार्य, रामबाग इंटर कॉलेज) सहित अनेक कर्मचारी व शिक्षक मौजूद रहे। इसके अलावा कई कर्मचारियों ने अपने घरों पर भी उपवास रखकर पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को समर्थन दिया।