हाथरस 05 सितंबर । 114वाँ प्राचीन लख्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारीज तपस्या धाम, हाथरस द्वारा आयोजित “एक रात कन्हैया से बात” का भव्य आयोजन 4 सितम्बर को श्री दाऊजी मेला पांडाल हाथरस में किया गया। इस अवसर पर पांडाल भक्तों से खचाखच भरा रहा और देर रात तक भक्ति रस की अमृतधारा बहती रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं रिबन काटकर किया गया। इसके बाद मंगलाचरण के साथ वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया।संयोजिका बीके भावना बहिन ने वाणी के द्वारा सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा का सच्चा मिलन है। भजन सम्राट सनी चड्डा ने अपनी मधुर आवाज से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। “गणेश वंदना”, “श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में” और “सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी” जैसे भजनों पर पूरा पंडाल भक्ति में डूब गया। स्थानीय भजन गायिका मंजू शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को कृष्णमय बना दिया। मुख्य अतिथि रमेशचन्द्र रत्न (सदस्य NFCA, भारत सरकार) ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी संस्कृति को जीवंत रखते हैं और युवाओं को सही दिशा प्रदान करते हैं। साथ ही उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था की आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना की।
उद्घाटन कर्ता सीमा उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि कृष्ण के आदर्शों को जीवन में उतारना ही सच्ची भक्ति है। ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था ने समाज में आध्यात्मिक जागृति और सकारात्मक सोच का वातावरण बनाया है। निर्देशिका बीके सीता दीदी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कृष्ण का जीवन हमें सच्चाई, शांति और प्रेम का संदेश देता है। इस अवसर पर कुंवर रत्नेश, सांसद प्रतिनिधि, प्रमुख समाजसेवी गौरी शंकर गौतम, मुरसान के पूर्व चेयरमैन गिर्राज शर्मा, पूर्व चेयरमैन रजनेश कुशवाह, श्यामवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मंच संचालन अतुल अंधीवाल एड. ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह संध्या उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रही।