हाथरस 04 सितम्बर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) उत्तर प्रदेश के आह्वान पर चल रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत हाथरस नगर इकाई द्वारा जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय, बाराबंकी में विधि विद्यार्थियों के न्याय हेतु चल रहे संघर्ष और अभाविप कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज व हमले के विरोध में सौंपा गया। परिषद का आरोप है कि शिक्षा माफियाओं के दबाव में स्थानीय गुंडों और पुलिसकर्मियों ने विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया और उन्हें अपाहिज बनाने तक की कोशिश की।
नगर मंत्री राजा ठाकुर के नेतृत्व में आंदोलन ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान चंचल कुशवाहा, भरत ठाकुर, शिल्पी शर्मा, शिवम् उपाध्याय, केशव प्रताप, सुजल प्रताप सिंह, निशांत चौधरी, भीमेन्द्र कौशिक, कशिश रूहेला, बाशू वार्ष्णेय, आदित्य रावत, दिल राघव और तान्या दीक्षित मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने भी गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। अभाविप ने कहा कि परिषद अपनी स्थापना काल से ही राष्ट्र सेवा कार्य में जुटी रही है और कार्यकर्ताओं के बलिदान से संगठन को मजबूत बनाया गया है। आंदोलन जारी रहेगा जब तक शिक्षा माफियाओं और भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया जाता।