Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 04 सितम्बर । उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवि सहकारी संघ मिलिटिड के सभापति वीरु साहनी ने विकास भवन सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग की सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो तथा शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक सहकारी समितियों का गठन किया जाए। बैठक में ग्राम सभाओं के तालाबों के पट्टों का आवंटन, मत्स्य बीज वितरण, मत्स्य उत्पादन, एयरेशन सिस्टम की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड की उपलब्धता, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा, बहुउद्देशीय समितियों का गठन, विभागीय जलाशयों का प्रबंधन तथा आईजीआरएस और उच्च न्यायालय में लंबित वादों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

सभापति ने सहकारी समितियों के गठन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र मछुआरों को दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ा जाए और उनका पंजीकरण पोर्टल पर सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को मछुआरों के लिए केसीसी कार्ड उपलब्ध कराने और सहायक निदेशक मत्स्य को गांव-गांव विशेष शिविर आयोजित कर योजनाओं का प्रचार करने के निर्देश दिए। सभा के अंत में वीरु साहनी ने मीडिया से भी वार्ता की और कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में भ्रमण कर समितियों की कार्यप्रणाली और योजनाओं की पहुंच का आकलन किया जा रहा है ताकि योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक समय पर पहुंच सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, नायब तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, जिला सूचना विभाग के अधिकारी, सहकारी समितियों के पदाधिकारी, मत्स्य व्यवसाय से जुड़े उद्यमी एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page