हाथरस 04 सितम्बर । आज श्री ब्राह्मण संघ शिविर में विप्र महिला सम्मेलन का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर समाज की अनेक महिला प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर समाज उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मती सीमा उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री मती पूनम पांडेय एवं मुख्य वक्ता उत्तरप्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्री मती रेनू गौड़ जी उपस्थित रहे। सम्मेलन में वक्ताओं ने शिक्षा, संस्कार और संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा आने वाली पीढ़ी को संस्कारित एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न सुझाव दिए। समाज की महिलाओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेंगी और अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगी। कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा बड़ी ही मनोहर प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ओतप्रोत महिला सम्मेलन आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम संयोजक विनीता दुबे एवं सहसंयोजक मीनाक्षी शर्मा ने सम्मेलन के कार्यक्रमों को भव्य एवं दिव्य रूप से सम्पन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रितु गौतम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिविर संयोजक शुभम पचौरी, सहसंयोजक संकेत उपाध्याय, शिवम शर्मा, ऋषभ शर्मा,दीपक अग्निहोत्री, जीतू पचौरी एवं पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। पूरे आयोजन में उत्साह, अनुशासन और सौहार्द का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं समाज की महिलाओं का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।