हाथरस 03 सितंबर । बृज की द्वार देहरी में श्री मोहिनी बिहारी संकीर्तन मंडल के संयोजन में गत सात वर्षों से आयोजित होते आ रहे श्री हरिदासोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से किया जाएगा। आठवें वर्ष का यह आयोजन 5 सितम्बर दिन शुक्रवार को श्री हरिनारायण व्यायामशाला (छबिली बाग), श्री हंन्नो लाल रबड़ी वालों की बग़ीची, आदर्श नगर, मेंडू रोड, हाथरस पर होगा। आयोजन को लेकर तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे पंचामृत अभिषेक एवं पूजन से होगा। पुष्पों से सजे भव्य फूल बंगले में श्री बिहारी जी महाराज का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा।
विशेष आकर्षण के रूप में सायं 4 बजे से परम पूज्य बाबा श्री किशोरी शरण भक्तमाली जी (मुखिया जी), परम पूज्य बाबा श्री सोहिनी शरण जी (राधा बावड़ी) एवं श्री टटिया स्थान, वृंदावन के अनेक संत महापुरुषों की उपस्थिति में श्री स्वामी जी की परंपरा अनुसार समाज-गायन होगा। इसमें विभिन्न आचार्यचरणों की वाणी के माध्यम से श्री स्वामी जी की बधाइयाँ गाई जाएंगी। समाज-गायन की पूर्ति के उपरांत नगर हाथरस के विभिन्न संकीर्तन मंडलों के रसिकजन द्वारा लगभग सायं 7:00 बजे से देर रात तक बधाई गायन का आयोजन होगा। आयोजकों ने समस्त वैष्णव भक्तजनों से निवेदन किया है कि वे अपने मित्रों एवं परिवार सहित पधारकर इस उत्सव की शोभा बढ़ाएँ। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से राजशेखर मिश्र, गोपाल वार्ष्णेय, पारस जांगिड़, हरिमोहन वार्ष्णेय, पंकज दत्त शर्मा, शिवम वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय, प्रबल शर्मा, अनिल कुमार, दाऊदयाल, गोविंद भालिया, तुषार शर्मा आदि उपस्थित रहे।