Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 03 सितंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार ने थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम के साथ बुधवार 03 सितम्बर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित एमएलडीबी इंटर कॉलेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को बढ़ते साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, OTP फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और साइबर बुलिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के उपाय बताए गए, जिनमें मजबूत पासवर्ड रखना, किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना, गोपनीय जानकारी साझा न करना, डिजिटल अरेस्ट जैसे फर्जी कॉल्स से सावधान रहना और किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में हेल्पलाइन 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई। एटीएम बूथ पर सुरक्षा बरतने की जानकारी भी दी गई। छात्रों को बताया गया कि लेन-देन करते समय हमेशा पिन को छुपाकर अंकित करें, आधार कार्ड को लॉक कराएं, बैंक या इंश्योरेंस कॉल्स पर कभी OTP/CVV या अकाउंट डिटेल्स साझा न करें। साथ ही सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक करने से बचने और मजबूत प्राइवेसी सेटिंग्स अपनाने पर बल दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जागरूकता ही साइबर क्राइम से बचने का सबसे अच्छा उपाय है। इस अवसर पर निरीक्षक आशीष कुमार, उपनिरीक्षक मनवीर सिंह सहित साइबर क्राइम थाना टीम, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम वाषर्णेय, डायरेक्टर श्री हर्षित गुप्ता, एंकर साजिया सफीक खान सहित छात्र-छात्राएं व स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page