Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 03 सितम्बर । ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114वें महोत्सव में मंगलवार को आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल हर मायने में ऐतिहासिक रहा । श्री दाऊजी महाराज मेले में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल मंगलवार तड़के सुबह सवा तीन बजे तक चला। दंगल के समापन पर डेढ़ सौ से अधिक कुश्तियां लड़ी गईं। खास बात रही कि पहली बार हाथरस की धरती पर विदेशी पहलवानों ने देसी पहलवानों से कुश्ती लड़ी, जहां देसी पहलवानों ने विदेशी पहलवानों को चित कर मल्लविद्या का ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। दंगल की सबसे बड़ी खासियत रही कि अंतिम कुश्ती पहली बार अखाड़े में दो भारत केसरी पहलवानों के बीच खिताबी भिड़ंत के रूप में आयोजित हुई, जो आर-पार की रही। इस मुकाबले ने दंगल में रोमांच भर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद जी, सांसद अनूप प्रधान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी मौजूद रहे। वहीं सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र भारत के अंतरराष्ट्रीय पहलवान और फिल्म स्टार दारा सिंह के सुपुत्र अभिनेता बिंदु दारा सिंह रहे। दंगल स्टेडियम में मौजूद भारी जनसमुदाय ने मल्लविद्या के दांव पेच देखकर जमकर आनंद लिया। विदेशी और देसी पहलवानों की भिड़ंत ने वातावरण को रोमांचित कर दिया।

पहली बार विदेशी पहलवान लड़े

श्री दाऊजी महाराज मेले में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में डेढ़ सौ से ज्यादा कुश्तियां हुईं और हजारों दर्शक सांसें थामकर रोमांचक मुकाबलों का आनंद लेते रहे। अखाड़े में इस बार विदेशी पहलवानों की एंट्री ने दंगल को खास बना दिया। पहले मुकाबले में विदेशी पहलवान अमिक ईरानी और भारत केसरी अंकित पहलवान (मथुरा) के बीच ₹4 लाख इनामी कुश्ती हुई, जिसमें अंकित ने शानदार जीत दर्ज की। दूसरा रोमांचक मुकाबला ईरान के इरफान ईरानी और भारत केसरी अविनायक पहलवान (कानपुर) के बीच ₹2.51 लाख इनाम पर लड़ा गया, जिसमें अविनायक ने विदेशी पहलवान को पटखनी देकर दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया। खिताबी मुकाबले में ₹5.51 लाख की जंगी भिड़ंत महाराष्ट्र केसरी पृथ्वी पहलवान और पंजाब केसरी बाबा फरीद के बीच हुई। कड़े संघर्ष में पृथ्वी पहलवान ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। दंगल की सबसे बड़ी खासियत रही महिला पहलवान खुशी की ऐतिहासिक जीत, जिन्होंने पुरुष पहलवान को हराकर अखाड़े में नया इतिहास रच दिया। उनकी जीत पर स्टेडियम में मौजूद भीड़ खड़े होकर तालियां बजाती रही।

ऐतिहासिक मुकाबले और विजेता पहलवान

  • ₹5,51,000 की खिताबी कुश्ती महाराष्ट्र केसरी पृथ्वी पहलवान एवं पंजाब केसरी बाबा फरीद पहलवान के बीच हुई, जिसमें पृथ्वी पहलवान विजयी रहे। जीतते ही अखाड़े में “दाऊजी महाराज के जयकारे” गूंज उठे।

  • ₹4,00,000 की कुश्ती विदेशी पहलवान अमिक ईरानी एवं भारत केसरी अंकित पहलवान (मथुरा) के बीच हुई, जिसमें अंकित पहलवान ने विदेशी पहलवान को चित कर इतिहास रच दिया।

  • ₹2,51,000 की कुश्ती विदेशी पहलवान इरफान ईरानी एवं भारत केसरी अविनायक पहलवान (कानपुर) के बीच लड़ी गई। अविनायक ने शानदार दांव पेचों से मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया।

  • ₹61,000 की कुश्ती तेजवीर पहलवान (बघना) व विनय पहलवान (आगरा) के बीच हुई, जिसमें तेजवीर विजयी रहे।

  • ₹51,000 की कुश्ती ललित पहलवान (कूमरपुर) व गिरधर पहलवान (मथुरा) के बीच हुई, जिसमें ललित ने जीत दर्ज की।

  • ₹51,000 की कुश्ती पागल बाबा लाड़ी बाबा (अयोध्या) एवं काढ़ा पहलवान (गाजियाबाद) के बीच हुई, जिसमें पागल बाबा विजयी रहे।

  • ₹28,000 की कुश्ती बंटी पहलवान (नगरिया) और राकेश पहलवान (दिल्ली) के बीच हुई, जिसमें बंटी विजयी रहे।

  • ₹21,000 की कुश्ती धीरज पहलवान (रेलवे दिल्ली) व विष्णु पहलवान (आगरा) के बीच हुई, जिसमें धीरज विजयी रहे।

  • ₹21,000 की कुश्ती हसन पहलवान (अखाड़ा तकिया) व कुलदीप पहलवान (आगरा) के बीच हुई, जिसमें हसन विजयी रहे।

आयोजन और सम्मान समारोह

इस विराट कुश्ती दंगल का आयोजन दंगल संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच व श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. संदीप शर्मा के संयोजन एवं दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया के नेतृत्व में हुआ। समापन पर विजयी पहलवानों को ईनाम राशि, प्रतीक चिन्ह, गुर्ज, चांदी का मुकुट, दुपट्टा, पगड़ी व बड़ी तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच पर केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, पं. संदीप शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, अनिल सिसोदिया, मदन गोपाल वार्ष्णेय, बृजेश सारस्वत, संतोष शर्मा, अभिषेक रंजन आर्य, अभिषेक अग्रवाल, विकास भारद्वाज, डॉ. ललितेश शर्मा, यवन चौहान, नीरज गौतम, विपुल गौड़, जीतू पहलवान, हरिओम पहलवान सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारी नेता उपस्थित रहे। कुश्तियों की रेफरीशिप पूरन पहलवान, मुकेश पहलवान, तरुण पहलवान, नवल उस्ताद, विज्जू गुरु ने की। जबकि कमेंट्री कुंजबिहारी शर्मा कुंजी गुरु, सुनील बैनवाल, सोनू गोस्वामी, टीकाराम शर्मा ने संभाली। विराट कुश्ती दंगल के भव्य समापन पर दंगल संयोजक पं. संदीप शर्मा व दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया ने सभी अतिथियों, पहलवानों, सामाजिक संगठनों व दंगल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page