Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 01 सितंबर । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने ग्राम राजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, निर्माणाधीन उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा नव-निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सहायक आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र अजलेश कुमार, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से निशा अस्थाना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती तथा सहायक लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा ममता अरोड़ा मौजूद रहीं। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी, विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं भी उपस्थित थीं।

प्राथमिक विद्यालय राजपुर

  • निर्माणाधीन उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की कक्षाएं अस्थायी रूप से प्राथमिक विद्यालय में संचालित हो रही हैं।

  • उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए प्राप्त थ्री सीटर बेंचों की गुणवत्ता मानक के अनुसार पाई गई।

  • विद्यालय में 100 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

  • विद्यालय में हैण्डवॉश यूनिट तो है, लेकिन वाशबेसिन बन्दरों द्वारा तोड़ दिए जाने के कारण अनुपस्थित पाया गया। प्रधानाध्यापक को इसे सीमेंट से बनवाने व बच्चों की ऊँचाई के अनुसार तैयार कराने के निर्देश दिए गए।

  • विद्यालय प्रांगण में बिजली की केबल लटकती हुई पाई गई, जिसे तुरंत ऊँचा कराने के निर्देश दिए गए।

  • प्रत्येक बुधवार को विद्यालय में मिलने वाले दूध को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लेने के आदेश प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान और सचिव को दिए गए।

आंगनवाड़ी केन्द्र

  • प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है।

  • केन्द्र में 43 (6 माह–3 वर्ष आयु) व 37 (3–6 वर्ष आयु) बच्चे पंजीकृत हैं।

  • गांव में 07 धात्री और 04 गर्भवती महिलाएं चिन्हित हैं।

  • निरीक्षण के समय बच्चों की उपस्थिति नहीं रही क्योंकि बरसात के कारण अवकाश घोषित था।

  • केन्द्र के पास बने स्टोर रूम में दो 84-84 इंच की LED पैक्ड हालत में पाई गईं, जिन्हें निर्माण पूर्ण होने के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगाया जाएगा। इन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिए गए।

नव-निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र

  • पंचायत भवन के पास प्रधानमंत्री अजय योजना अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा यू.पी. सिडको से निर्माण कराया गया।

  • शौचालय का निर्माण हुआ है, लेकिन यह बाल-मित्रवत (child-friendly) नहीं पाया गया।

  • अधिशासी अभियंता को शौचालय को निर्धारित डिज़ाइन के अनुसार सुधारने के निर्देश दिए गए।

निर्माणाधीन उच्च प्राथमिक विद्यालय

  • ग्राम के बाहर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

  • स्वीकृत राशि ₹29.44 लाख में से ₹14.72 लाख अगस्त 2025 में प्राप्त हो चुके हैं।

  • अब तक केवल नींव का कार्य पूरा हुआ है, निर्माण को दिसम्बर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

  • भवन का निर्माण भूकम्प-रोधी तकनीक से नहीं किया जा रहा, जिसे लेकर निर्देश दिए गए कि इसकी गुणवत्ता और मजबूती का मासिक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

  • निरीक्षण में यह भी पाया गया कि निर्माण कार्य प्रभारी किसी अन्य विद्यालय में तैनात शिक्षक को बनाया गया है, जबकि ग्राम पंचायत के विद्यालय में तैनात अध्यापक को ही प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page