हाथरस 31 अगस्त । हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर लगभग 1 बजे मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मैक्स पिकअप और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने टक्कर में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में 25 वर्षीय दीपक निवासी ओडपुरा, हाथरस और 24 वर्षीय विष्णु निवासी गांव बसाना, थाना चंदपा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार तीसरा युवक अनस निवासी रुक्मणी नगर, हाथरस गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मैक्स पिकअप सड़क किनारे पलट गई। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक हाथरस से सिकंदराराऊ की ओर जा रहे थे। विष्णु अपनी बहन को लेने के लिए निकला था।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण, और उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल अनस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, हादसे के बाद मैक्स पिकअप का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।