नई दिल्ली 31 अगस्त । भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में लगातार तनाव गहराता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास साफ नजर आने लगी है। अब ताजा घटनाक्रम में ट्रंप ने इस साल के अंत में होने वाले भारत दौरे को रद्द कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप भारत में आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने नहीं आएंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत आने का आश्वासन दे चुके थे, लेकिन अब उन्होंने योजना बदल दी है। हालांकि, इस संबंध में भारत या अमेरिका की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
भारत करेगा क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी
भारत इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले जनवरी में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई थी। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप का इस शिखर सम्मेलन से दूरी बनाना दोनों देशों के संबंधों के लिहाज़ से बड़ा संकेत माना जा रहा है।
भारत-अमेरिका रिश्तों में बढ़ा तनाव
ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने और व्यापारिक शर्तें कड़ी करने के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव बना हुआ है। इसके अलावा ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान विवाद पर मध्यस्थता का दावा करना भी भारत को रास नहीं आया था। भारत ने हमेशा साफ किया है कि पाकिस्तान के साथ विवाद द्विपक्षीय मुद्दा है, इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका स्वीकार्य नहीं है।
चीन दौरे पर पीएम मोदी
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन यात्रा पर हैं। उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी। अमेरिका से बिगड़ते रिश्तों के बीच यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। वैश्विक समीकरणों को देखते हुए पीएम मोदी की यह कूटनीतिक पहल भारत के लिए नए विकल्प तलाशने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।