हाथरस 31 अगस्त । ब्रज प्रसिद्ध लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में श्री अग्रवाल सभा हाथरस द्वारा संचालित श्री अग्रवाल शिविर का भव्य उद्घाटन किया गया। समारोह का शुभारंभ श्री राम अवतार अग्रवाल एडवोकेट द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद महाराजा श्री अग्रसेन जी की अष्टधातु की मूर्ति पर अध्यक्ष श्याम विहारी अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष अनिल कुमार मित्तल (ए.के. प्रोडक्ट) सहित पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की।
शिविर में स्वागताध्यक्ष शिवम मित्तल द्वारा महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास कुमार अग्रवाल, मंत्री लोकेश अग्रवाल, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल, प्रचार मंत्री लोकेश अग्रवाल (दाल वाले), सीए मनीष टालीवाल, अमित अग्रवाल (रंग वाले) सहित अन्य पदाधिकारियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ अग्रजन सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ, जिसमें गिर्राज किशोर अग्रवाल (जी.के.), राम अवतार अग्रवाल एडवोकेट, बुद्ध सेन आर्य, रघुनाथ टालीवाल, अशोक अग्रवाल (बीड़ी वाले), विशन स्वरूप (माया टाकीज), गोपाल दास (गन वाले), रवि प्रकाश गोयल (दाल वाले), मोहन अग्रवाल (डिब्बा वाले), राम निवास अग्रवाल (जे.आर. कलर), सतीश चंद्र टालीवाल एडवोकेट सहित अनेक वरिष्ठ अग्र बंधुओं को दुशाला ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पत्रिका संपादक सुरेश अग्रवाल (बर्तन वाले) और मनोज अग्रवाल (राया वालों) ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कैम्प सह-व्यवस्थापक राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप कनौडिया, जलज अग्रवाल, जयंती व्यवस्थापक राकेश बंसल, शरद अग्रवाल, मेला व्यवस्थापक दिनेश सेकसरिया, राजेश तायल, मनीष अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विपुल सिंघानिया सहित बड़ी संख्या में अग्र बंधु मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष श्याम विहारी अग्रवाल ने सभी अग्र बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने किया।